मंगलवार, 27 अप्रैल 2010

सुराज से टटोला डॉ रमन ने जनता का नब्ज़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का ग्राम सुराज अभियान ग्रामीणों की समस्यायों को हल करने की दिशा में एक क्रन्तिकारी कदम हैं / डॉ रमन ने इस अभियान से न सिर्फ जनता की समस्यायों को तत्काल हल करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए वरन नौकरशाही को तेज़ गर्मी में जनता के बीच जाने को मजबूर भी किया / कहने का मतलब साफ़ हैं मुख्यमंत्री पूरी सरकार को जनता के शिकायतों के लिए थोप दिया / वंही नक्सल प्रभावित इलाको में जाकर डॉ रमन ने आदिवासियों को विश्वास में लेने की प्रतिबद्धता भी दोहराई / चाहे वो दुर्दांत दंतेवाडा हो या बस्तर के अन्य माओवादियों के वर्चस्व वाले इलाके ,पुरे रेड कोरिडोर में सीएम के हेलीकाफ्टर ने कई चक्कर लगाये / वहीँ एक बात इस अभियान से और निकलकर आया की जनता की शिकायतों को अब डॉ रमन पूरी गंभीरता से लेते हैं साथ ही तत्काल निराकरण के आदेश भी देते हैं / मतलब साफ़ हैं डॉ रमन ने अपने तेवर बदले हैं उनका यह तेवर ऐसे ही नहीं बदला, दोबारा अपने बलबूते सत्ता पाकर वे और मजबूत हुए हैं /अब सही मायनों में ये कहा जा सकता हैं की डॉ रमन जो की आयुर्वेद के भी डॉ हैं जनता की नब्ज़ पकड़कर उन्हें हर बल दे रहें हैं //

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें