रंग लाएगा मेरे ग़म का फ़साना एक दिन
याद करके रोएगा मुझको जमाना एक दिन /
यु तो तुम ने आजमाई हैं वफ़ा हर एक दिन की
हो सके तो अब मुझे भी आज़माना एक दिन /
गाहे -गाहे मिलते रहने में भला दोनों का हैं
महंगा पड़ जाये न हर दिन आना जाना एक दिन /
शम्मा तो हमने जलाई थी उजालो के लिए
क्या खबर थी फूँक देगी आशियाना एक दिन /
आज जिन होठो पे हैं गैरों के नगमे ये '' सुहैल ''
गुनगुनायेंगे वो मेरा भी तराना एक दिन //
सोमवार, 26 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यु तो तुम ने आजमाई हैं वफ़ा हर एक दिन की
जवाब देंहटाएंहो सके तो अब मुझे भी आज़माना एक दिन
.... बहुत खूब ... लाजवाब ... बेहतरीन गजल !!!